
ग्वालियर में एक पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पत्नी का कहना है कि पति पिछले 11 सालों से उसके साथ अननेचुरल सेक्स करता चला आ रहा है। महिला ने कई बार आपत्ति भी उठाई, लेकिन पति की हरकत और बढ़ती गई। आखिरकार परेशान होकर महिला ने पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर विवेचना शुरू कर दी है।
घटना मार्च 2011 से लेकर अभी तक चलती रही। इस बीच महिला ने कई बार अपने परिवार और पति के परिवार से इसकी शिकायत भी की, लेकिन तमाम लोगों की समझाइश का असर पति पर नहीं पड़ा।