पत्नी को दो बच्चों के साथ घर से निकाला : दहेज में चाहिए ऑटो खरीदने लाखों रुपए, रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। खितौला में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिमसें दो बच्चों के साथ घर से पीडि़ता को निकालकर शराबखोर पति अब ऑटो खरीदने के लिए दहेज में पांच लाख की डिमांड कर रहा है। इतना ही नहीं दहेज ना देने पर पीडि़ता का खाना पीना भी बंद कर, आरोपी पति, सास, ससुर और देवर ने मारपीट भी की और मायके से पैसे लाने दबाव डाल रहा है। अपने मासूम बच्चों को लेकर थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय युवती निवासी झिन्ना पिपरिया ढीमरखेड़ा जिला कटनी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2012 को ग्राम गढ़चपा में नरेन्द्र पटैल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी । उसे ससुराल वालों ने लगभग 8 वर्ष तक अच्छे से रखा । उसके 2 बच्चे हैं । पिछले लगभग दो-ढाई वर्ष से पति नरेन्द्र पटैल शराब पीकर घर आता है और उससे ऑटो खरीदने के लिये दहेज में एक लाख रूपय की मांग कर विवाद करता है। उसके पति के साथ ससुर सुखचैन , सास अनीता बाई एवं देवर अजीत पटैल भी लगातार दहेज की मांग करता रहा और उसका घर में खाना पीना तक बंद करा दिया। साथ ही दहेज की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहे। लगभग 2 वर्ष से वह अपने मायके झिन्ना पिपरिया में अपने माता-पिता के साथ रह रही है। पुलिस ने 498 ए सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर, विवेचना में लिया गया।