शिवपुरी में पत्नी की बेवफाई से दुखी एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला कोतवाली क्षेत्र के खुड़ा बस्ती इलाके का है। जान देने वाले शख्स का नाम आकाश शाक्य (30 साल) पुत्र श्याम लाल था। आत्महत्या करने से पहले युवक ने पत्नी के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें महिला को लेकर उसने अपनी भावनाएं बताईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एक दिन पहले अपनी पत्नी को लेने उसके मायके ग्वालियर गया था, लेकिन पत्नी ने उसके साथ आने से मना कर दिया। इसी बात से दुखी होकर वो वापस लौटा और पत्नी से दूरी बर्दाश्त नहीं हाेने पर किराए के मकान में फांसी लगा ली। मकान मालिक का कहना है कि आकाश 4 दिन पहले ही मकान में रहने आया था। अड़ोस-पड़ोस के लोगों को भी पति-पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।