महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने पत्नी से बहस के बाद अपनी डेढ़ साल की बेटी को तालाब में फेंक दिया। घटना जालना तहसील के निधिना गांव में बुधवार सुबह की है, जहां 30 साल के जगन्नाथ ढकने ने गुस्से में यह कदम उठाया जिसके बाद पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है। खेत में मजदूरी करने वाला जगन्नाथ दो महीने पहले ही औरंगाबाद के सिलोद से अपनी पत्नी और बेटी के साथ जालना आया था।
बहस के बाद पालने में सो रही बेटी को ले गया
जगन्नाथ और उसकी पत्नी के बीच बुधवार की सुबह किसी बात पर बहस हुई। इसके बाद वह पालने में सो रही अपनी डेढ़ साल की बेटी को उठाकर ले गया और उसे खेत में बने तालाब में फेंक आया। पुलिस के मुताबिक यह बात उसकी पत्नी को पता नहीं थी। वह अपनी बेटी को ढूंढने लगी। बाद में जगन्नाथ ने भी बेटी को खोजने का नाटक किया।