पत्थर खदान में आदिवासी युवक को बंधक बनाकर पीटा

कटनी, यशभारत। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुड़ा जमुनिया में एक पत्थर खदान में आदिवासी युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की घटना सामने आई है। अपने साथ हुई घटना के बाद युवक इतना दहशत में आ गया कि दो दिन तक जंगल में छिपा रहा। घर लौटने के बाद उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिस पर युवक ने बड़वारा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कंपनी के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि ग्राम गुड़ा जमुनिया निवासी अभिषेक सिंह गौड़ खनन कम्पनी आरके डोलोमाइट में जेसीबी चालक का काम करता है। दो दिन पहले जब वह काम आया तो कम्पनी के मैनेजर रोहित अग्रवाल ने उसे पकड़ लिया और डीजल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे बंधक बनाकर पिटाई की। अभिषेक का आरोप है कि उसके कपड़े उतरवाकर बेल्ट से पिटाई की गई। इस घटना के बाद बड़वारा पुलिस ने कंपनी के मैनेजर के खिलाफ धारा 294, 323, 506 3(1) 3(2) एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।