पती, पत्नी और वो : सौतन के चक्कर में पति कर रहा प्रताडि़त, सास ने घर से निकाला
जबलपुर, यशभारत। रांझी के बापूनगर में दहेज प्रताडऩा का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पति के अन्य महिला से संबंध है, तो वहीं सास भी बहू को पसंद नहीं करती और मायके से दहेज लाने का दबाव बना रही है। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 38 वर्षीय महिला निवासी बापूनगर ने लिखित शिकायत की उसकी शादी मई 2011 को बापूनगर निवासी रंजीत बंसल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी । शादी के बाद अपने ससुराल सरकारी क्वॉटर खमरिया में आयी थी। 2 माह बाद उसकी सास प्यारी बाई ने उसे यह कहते हुये घर से निकला दिया था कि तुम्हारा पति कुछ काम नहीं करता है घर में नहीं रखेंगें, वह परेशान होकर अपने मायके इटारसी चली गयी। वहंा पर 2 वर्ष तक रही, पति उसे इटारसी में भी मारपीट कर परेशान करता था। 2 वर्ष के बाद उसकी सास उसे और पति को समझाकर राजीनामा करवा कर पुन: खमरिया क्वॉटर में ले आयी । 2014 में उसने पुत्र को जन्म दिया उसका 8 माह का था, तब सास ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया । वह मायके चली गयी थी फिर समझौता होने के बाद फि र से सास उसे जबलपुर ले आयी और उसके साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करती रही। और मायके से दहेज लाने दबाव बना रही है। इतना ही नहीं पति अन्य महिला के संपर्क में है और दूसरी शादी की तैयारी में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।