पति से नाराज होकर धुआंधार पहुंची महिला को पुलिस ने बचाया : समझाकर किया परिजनों के सुपुर्द
जबलपुर यश भारत। छिंदवाड़ा से जबलपुर पेपर देने आए पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति निर्मित हो गई जिससे पत्नी पति को बगैर बताए पैदल धुआंधार पहुंची जहां पर वह अकेले बैठ कर रो रही थी । मामले की जानकारी भेड़ाघाट थाने में पदस्थ हरिओम वैश्य को जैसे ही लगी वह मौके पर पहुंचे और महिला को समझाते हुए थाने लेकर आए बाद में इस मामले की सूचना पति को दी गई पति के थाने पहुंचते हैं दोनों को समझाइश देकर उसके सुपुदज़् कर दिया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छिंदवाड़ा निवासी 25 वषीज़्य महिला पति के साथ पेपर देने के लिए जबलपुर आई हुई थी जहां पर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद की स्थिति निमिज़्त हो गई विवाद दोनों में इतना बड़ा की महिला पति को बिना बताए महिला खुदकुशी करने के लिए जबलपुर से पैदल धुआंधार पहुंची थी यह तो अच्छा हुआ कि इस मामले की भनक पुलिस को लगी और वह मौके पर पहुंच गए बाद में महिला को समझाते हुए थाने लाया गया जहां पर उसने बोला कि मुझे बड़ी जोर से भूख लगी है तो पुलिस ने उसे खाना खिलाया और पूरे मामले की जानकारी पति को दी गई महिला के पति ने पुलिस को बताया कि जब से गायब हुई है तब से मैंने उसको करीब डेढ़ सौ फोन लगा चुका हूं लेकिन रिसीव करने को तैयार नहीं हुई पति को समझाते हुए थाने बुलाया और दोनों को समझाइश देने के बाद रवाना किया गया।