पटेहरा के पास सड़क दुर्घटना, महिला की दर्दनाक मौत, युवक घायल
रीठी मार्ग पर सुबह-सुबह खून से सनी सड़क

कटनी। रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेहरा बस स्टैंड के आगे आज सुबह हुए हृदय विदारक सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि वाहन चालक को घायल होने की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8:45 बजे जब महिला अपनी बहन के बेटे के साथ अपनी बीमारी का इलाज कराने मोटरसाइकिल पर कटनी आ रही थी, तभी तेज गति से आ रहे किसी बड़े वाहन की ठोकर से महिला छिटककर दूर जा गिरी और वाहन के पहिये उसे रौंदते हुए निकल गए। चेहरे और सिर में चोटों की वजह से घटना स्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों ने किसी तरह उसे अस्पताल भिजवाया तथा रीठी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के शव जिला चिकित्सालय भिजवाया। महिला की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया।