जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पटवारी लटोरी-सजल निलंबित: कार्यों में लापरवाही पड़ी भारी
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर और महाराजपुर के दो पटवारियों को एसडीएम द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गोहलपुर पटवारी लटोरी सिंह और महराजपुर पटवारी सजल नामदेव लंबे समय से अपने कार्यों में लापरवाही कर रहे थे। दोनों पटवारियों की अनेक शिकायत एसडीएम के दफ्तर तक पहुंची थी। इसके बाद एसडीएम ने दोनों पटवारियों को निलंबित कर दिया है।