जबलपुर, यशभारत। जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा पंचायत चुनाव में रोक लगाने से इंकार करने पर वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही। वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा को संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए उन्होंने कहा इसके खिलाफ हाई कोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की वर्तमान प्रक्रिया संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है। राज्य सरकार एक अध्यादेश से परिसीमन और आरक्षण के लिए संविधान में निर्धारित प्रावधानों का उल्लंघन नहीं कर सकती, 2014 और 2019 के चुनाव संवैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए कराए गए थे लेकिन अब एक राज्य अपने अध्यादेश से कैसे किसी संवैधानिक प्रावधान को बदल सकता है?।
Related Articles
Leave a Reply