नोयडा की कंपनी में कार्यरत युवती ने गढ़ा में लगाई फांसी : कर रही थी वर्क फ्रॉम होम, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत नोयडा में कार्यरत एक युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एमबीए के बाद युवती का सीधा सिलेक्शन हो गया था। जो घर से ही वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। परिजनों ने जब अपनी लाडली को फंदे में झूलता हुआ देखा तो आवक रह गए। आसपास के रहवाशियों ने जब शोर सुना तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार गढ़ा क्षेत्रान्तर्गत 23 साल की युवती ने घर में फांसी लगा ली। जब इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो तत्काल आनंद कुंज पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को परिजनों ने बताया कि देर रात उनकी बेटी खाना खाकर सो गयी। जिसके कुछ देर बाद ही उसने फांसी लगा ली। युवती ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, फिलहाल यह प्रश्र पुलिस के लिए भी अबूझ पहेली बना हुआ है। अब पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।