मध्य प्रदेश

नेमावर में हुए आदिवासी समाज के पाँच सदस्यों की निर्मम हत्या के आरोपियों पर शक्त कार्यवाही हेतु एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन*

केसली । नेमावर जिला देवास में आदिवासी समाज के पाँच सदस्यों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों एवं सहयोगियों के खिलाफ जल्द ही सीबीआई जाँच कर शक्त कार्यवाही हेतु फासी की सजा दिये जाने की माँग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम देवरी को तहसील केसली कार्यालय में सौपा ज्ञापन।
केसली रानी दुर्गावती तिराहा पर संठन के समस्त पदाधिगढ़ और एडवोकेट अनिरूध्द सिंह सहित जयश संगठन सहित अन्य समस्त आदिवासी संगठनों से उपस्थित समाज सेवी पदाधिगण सदस्य आदि रानी दुर्गावती सहजपुर तिराहा से तहसील कार्यालय तक समस्त संगठन आदिवासी समाज सेवी सहित क्षेत्रीय विधायक हर्षयादव ,एवं पूर्व सरपंच उमेश खैहुरिया ,संजय चौधरी, शिवराज सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या मैं कान्ग्रेस कार्यकर्ता भी पैदल रैली में शामिल हुए एवं आदिवासी संगठन द्वारा रानी दुर्गावती तिराहा से तहसील कार्यालय केसली तक नारे लगाये गये, लगाये गये नारों में जैसे ,एकतीर एक कमान,आदिवासी एक समान,नेमावर के हत्यारों फासी दो फासी दो,जय जौहार का नारा है,भारत देश हमारा है आदि नारें लगाते हुए संगठन के पदाधिगढ़ कार्यकर्ताओं में
विनोद कुरैशी जिला अध्यक्ष,प्रहलाद सिंह उईके,
रजत दीवान जयस संगठन प्रभारी,दीपेन्द्र सिंह उईके,वंदन परते ब्लाक अध्यक्ष,राजकुमार सिंह भूरे भैया जयश संगठन अध्यक्ष ब्लाक केसली ,मोनू धुर्वे युवा संगठन कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में समाज सेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button