Uncategorizedइंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
नेमावर नरसंहार : भारती कास्डे की न्याय यात्रा से हिली शिवराज सरकार; CBI जांच की सिफारिश

देवास के नेमावर में आदिवासी नरसंहार में 6 महीने बाद नया मोड़ आ गया है। परिवार में एक मात्र जीवित बची लड़की भारती कास्डे की न्याय यात्रा की चेतावनी के बाद शिवराज सरकार में हड़कंप मच गया। सरकार ने ताबड़तोड़ सीबीआई से जांच की सिफारिश कर दी है। भारती का कहना है कि यह मात्र एक पड़ाव है, पूरा न्याय नहीं है। 1 जनवरी से न्याय के लिए ये यात्रा निकाली जाएगी।
इससे पहले सरकार ने पीड़ित परिवार को 41 लाख रुपए का मुआवजा देकर इस परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की थी। आरोपियों के घर पर बुल्डोजर तक चलवाया। बावजूद इस मामले में राजनीति नहीं थमी। भीम आर्मी ने पूरे प्रदेश में आंदोलन किया। साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने वहां जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।