नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज : दूरबीन से किये गए ब्रेन व रीढ के जटिल ऑपरेशन

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में न्यूरोसर्जरी विभाग के अंतर्गत पांच दिवसीय न्यूरोइंडोस्कोपी फ़े लोशिप प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक सुपरस्पेशलिटी अस्पताल प्रोफेसर वाय आर यादव कर रहे हैं। इस हेतु आज दूरबीन पद्दति द्वारा दिमाग के पानी का बाईपास, गर्दन की नसों से दबाव हटाना तथा कमर की डिस्क और नसों पर दबाव हटाने के सफ ल ऑपरेशन किये गये। कार्यक्रम में देश विदेश के न्यूरोसर्जन्स भाग लेने आये हैं। अतिथि संकाय के रूप में प्रोफेसर संजय बेहारी (संचालक, श्री चित्रा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साडइंसेज, ब्रियेद्रम), तथा थो दताराज सावरकर (एम्स दिल्ली) शामिल हुए। ऑपरेशन टीम में प्रोफ वाय आर यादव, प्रोफ नारायण स्वामी गो विजय परिहार, डॉ.शैलेन्द्र रात्रे डॉ. मल्लिका सिन्हा, डॉ. जितिन बजाज, डॉ.केतन हेड़ाऊ, डॉ.जौतेन्द्र शाक्य एवं एनेस्थीसिया टीम में डॉ.अपर्णा तामस्कर, डॉ.मीना सिंह, डॉ. कमल राज, डॉ. अनिवेश जैन, डे विश्वताथ मोहरे, डॉ.रीतिका धुर्वे शामिल रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ सहयोग प्रोफ अशोक खंडेलवाल, प्रोफ गीता गुइन, डॉ. जीतेन्द्र गुप्ता का रहा।