जबलपुरमध्य प्रदेश
नि:शुल्क संस्कृत सम्भाषण शिविर कल से

जबलपुर, यशभारत। संस्कृत भारती जबलपुर द्वारा नि:शुल्क संस्कृत सम्भाषण शिविर 11 जनवरी से 20 जनवरी तक सांयकाल 4 बजे से 6 बजे तक एसीएसटी इंस्टीट्यूट समदडिय़ा माल सिविक सेन्टर के पास आयोजित किया जाएगा है जिसमें शहर के संस्कृत सम्भाषण के इच्छुक लोग भाग ले रहें हैं । जिसमें महानगर के शिक्षणप्रमुख रविशंकर चतुर्वेदी सरल माध्यम से संस्कृत बोलना सिखायेंगे । यह जानकारी संस्कृत भारती के प्रान्त संगठन मन्त्री डां मनोज कुमार पाण्डेय ने दी ।