निर्वाचन 2024 : ए आर ओ एस.डी.एम.शहपुरा ने दिए निर्देश, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारियों की ली बैठक
यश भारत शहपुरा। शहपुरा लोकसभा निर्वाचन की आवश्यक तैयारी को लेकर विगत दिवस सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एस डी एम शहपुरा अनुराग सिंह ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए जिसमें
पीडब्ल्यूडी एवं 85 से अधिक आयुवर्ग मतदाता ,मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी को निर्देशित किया कंट्रोल रूम संपत्ति विरूपण सी विजिल एप्प सहित आवश्यक प्रशिक्षण कम्युनिकेशन प्लान मतदाता पर्ची वितरण ए एस डी सूची मतदाता चिन्हित प्रति निर्माण आमसभा वाहन अनुमति एवं मतदाता जागरूकता गतिविधियों के व्यवस्थित एवं समयबद्ध संचालन एवं निर्वाचन संबंधी आवश्यक गतिविधियों को समयसीमा में करने हेतु निर्देशित किया।
पुष्पेंद्र पन्द्रे शैलेष गौर शशांक शेंडे सुकमन कुलेस रामप्रसाद मार्को अरविंद बोरकर कमलेश विजेवार प्रमोद कुमार लोकेश नारनोरे,निखिलेश कटारे पीडी पटेल गुरु प्रसाद साहू लक्ष्मी शिव,विजय केशरवानी सोम ठाकुर बलिराम साहू मनोज परते अश्विनी साहू भूपत साहू कृष्णलाल यादव दुर्गेश झारिया सहित सेक्टर ऑफीसर नोडल ऑफीसर सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।