निजी अस्पतालों में ताला, डॉक्टरों की हड़ताल, परेशान होते रहे मरीज
कोलकाता में हुई घटना को लेकर आज शाम निकलेगा केंडिल मार्च
कटनी, यशभारत। कोलकाता में घटित जघन्य अपराध के विरोध में देश भर के डॉक्टर आज हड़ताल पर है। इस दौरान इमरजेंसी को छोडक़र अन्य सभी सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद रहेंगी। इसी को लेकर गत शाम स्थानीय काफी हाउस में शहर के सभी चिकित्सकों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें आज शहर में मौन जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराये जाने का निर्णय लिया गया था।
कटनी में इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ हरीश बजाज ने बताया कि कोलकोता में घटित जघन्य अपराध के विरोध में चिकित्सा छात्रों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था। कोलकोता में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में स्थानीय गुंडों द्वारा छात्रों के ऊपर हमला किया गया और पुलिस मूक दर्शक बनकर बैठी रही। एक तो पहले से ही छात्रा के परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है। अब शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पर प्रदेश सरकार गुंडागर्दी पर उतारू हो गयी है। इस घटना के विरोध में सम्पूर्ण देश में आईएमए द्वारा देश व्यापी एक दिवसीय चिकित्सा सेवा बंद करने का आव्हान किया गया है। इसी क्रम में आईएमए कटनी ब्रांच द्वारा भी आज 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से कल 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक एक दिवसीय चिकित्सा सेवा बन्द रहेगा। इस दौरान केवल आकस्मिक चिकित्सा चालू रही। डॉ हरीश बजाज ने बताया कि शनिवार को शाम 4 बजे स्टेशन रोड दिलबहार चौराहे से मिशन चौक तक एक मौन रैली निकाले जाने की तैयारी की जा रही है, जिसमे डॉक्टरों नर्सिंग स्टाफ पैरामीडिकल स्टाफ नर्सेज एवं एमआर दवा दुकानों के संचालक के अलावा एनजीओ व समाजसेवी नागरिक भी शामिल होंगे। इस दौरान मिशन चौक में मोमबत्ती जला कर जघन्य कांड में मृत हुए डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी जावेगी, साथ ही घटना का कड़ा विरोध दर्ज किया जावेगा। आई एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुब्बा राव, क्वअध्यक्ष डॉ हरीश बजाज, सचिव डॉ नरेंद्र झामनानी, श्री हॉस्पिटल के संचालक डॉ दीपक सक्सेना, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एस के शर्मा, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ मनीष गट्टानी, डॉ उमा निगम सहित सभी चिकित्सकों ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है।