नाबालिग से दुष्कर्म : शादी का झांसा देकर मुकरा, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियरl ग्वालियर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां परिचित युवक ने नाबालिग को घर मे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। जिसका विरोध करने पर युवक ने उसे शादी का झांसा दे दिया जिसके बाद कई दिनों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। और अब शादी से इनकार कर दिया। जिसकी शिकायत नाबालिग ने पुलिस से की है वहीं पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
– दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र डीडी नगर की रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की ने थाना कर शिकायत कर बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात जितेंद्र शर्मा से हुई थी जिसके बाद एक दिन नाबालिग जब घर मे अकेली थी तभी जितेंद्र उसके घर पहुचा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसका विरोध करने पर जितेंद्र ने नाबालिग को शादी का झांसा दे दिया। जिसके बाद जितेंद्र लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब भी नाबालिग शादी के लिए दबाव बनाती तो जितेंद्र उसे टालता रहता हैं। और अब जाकर उसने शादी से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद लड़की को पता चला कि जितेंद्र पहले से ही शादीशुदा है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट और दुष्कर्म की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।