उदयपुर के कुराबड़ में समाज का घिनौना चेहरा सामने आया। दो दिन पहले बाल विवाह करने से मना करने वाली 14 साल की लड़की को उसके माता-पिता ने अपने घर में रखने से मना कर दिया।
दरअसल, कुराबड़ के भूतिया गांव की एक बालिका का रविवार को बाल विवाह करवाया जा रहा था। इस पर बालिका ने हिम्मत दिखाते हुए बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को फोन कर दिया। बालिका ने संगीता को अपने शादी के कार्ड की फोटो भी भेजी।
बालिका ने कहा कि फिलहाल वह पढ़ना चाहती है, शादी नहीं करना चाहती। लड़की के माता-पिता ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अगर हमने इसे घर में रखा तो समाज हमारा बहिष्कार कर देगा।