
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत ब्रजमोहन नगर में एक 17 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शातिर आरोपी ने पहले तो किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी करने का वायदा कर, प्रेम की दुहाई देकर उसका शोषण करता रहा। लेकिन जब किशोरी ने शादी का दबाव बनाया तो साफ मुकर गया। जिसके बाद रोते हुए परिजनों के साथ थाने पहुंची किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रजमोहन नगर में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने बताया कि कॉलोनी में ही रहने वाला विलियम रॉबर्ट ने पहले कहीं से उसका फोन नंबर निकाला और फिर फोन में बातें किया करता था। एक दिन उसने मिलने बुलाया और अपने प्यार का इजहार किया। जिसके बाद किशोरी शातिर आरोपी के प्रेम जाल में फंस गयी।
करता रहा ज्यादती
किशोरी के साथ प्रे्रम संबंध होने के बाद अक्सर युवक किशोरी को बुलाकर उसका शोषण करता रहता था और जब भी किशोरी शादी का दबाव बनाती तो आरोपी घर में परिजनों से बात करने का कहकर, मामले को टाल देता था। बताया जाता है कि युवक का कहीं और भी प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक किशोरी को लगते ही उसने शादी का दबाव बनाया। जिसके बाद आरोपी मुकर गया। इतना ही नहीं किशोरी ने लाख मिन्नतें की और कोई रस्म कर लेने की बात भी कही, लेकिन आरोपी ने इस रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद किशोरी ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।