नाबालिक ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बाद मौत को लगाया गले : आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा

सतना| सतना में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसमें विचलित होकर नाबालिक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैl
पुलिस ने 9 सितंबर को नाबालिग के फांसी लगा कर खुदकुशी कर लेने के मामले में आरोपी रिंकू पिता श्रीपति कुशवाहा (20) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर उपजेल नागौद भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की 15 वर्षीया एक किशोरी ने 9 सितंबर की शाम फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी थी। पोस्टमॉर्टम के दौरान परिजनों ने नागौद में पुलिस को बताया था कि पीड़िता के साथ 8 सितंबर को पीड़िता घर पर अपने भाई और बाबा के साथ थी तभी रिंकू कुशवाहा ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस घटना से वह विचलित थी। इसी से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच शुरू कर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया और फिर आरोपी को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया।