नादिया घाट बरगी से 300 फिट अवैध रेत भरकर ला रहा था बरेला : पुलिस ने नाका पार करते हुए दबोचा

जबलपुर, यशभारत। बरेला नाका में आज सुबह करीब 7 बजे चैकिंग के दौरान अवैध रेत से भरे एक डंपर को रोककर जब पुलिस ने रॉयल्टी के कागजात मांगे तो चालक, पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद घेराबंदी कर चालक को दबोच लिया गया। पकड़े गए चालक से जब कागजात मांगे गए तो उसने कहा कि रॉयल्टी तो नहंी है, जिसके बाद रेत से भरे डंपर को जब्त करते हुए चालक और डंपर मालिक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
बरेला थाना प्रभारी मुनीश कोल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह नाका पार कर रहे डंपर एमपी 52 एच 0149 को रोककर चालक रामप्रसाद धुर्वे निवासी चारघाट पिपरिया को गिरफ्तार किया गया है। चालक के पास डंपर में लोड करीब 300 फिट रेत की रॉयल्टी नहीं है।
नादिया घाट से रेत लोडिंग
पकड़े गए चालक ने बताया कि वह नादिया घाट थाना बरगी से चोरी की रेत लोड कर, बरेला में बेंचने की फिराक में आया था। तभी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। डंपर सोनू बंजारा निवासी डिण्डौरी का है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।