जबलपुरमध्य प्रदेश
नशे के सौदागर युवाओं को बना रहे निशाना : हनुमानताल में एक 17 वर्षिय किशोर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, 140 नग नशीले इंजैक्शन जब्त
जबलपुर, यशभारत। नशा माफिया युवाओं को निशाना बनाकर, धड़ल्ले से जहरीली दवाईयों का विक्रय कर, समाज को पंगु बना रहे है। जिसके चलते हनुमानताल पुलिस ने कार्रवाई कर एक नशा तस्कर के साथ किशोर को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 140 नग नशीले इंजैक्शन जब्त किए है। जिनसे पूछताछ जारी है।
सूचना मिली कि घसिया कॉलोनी ठक्कर ग्राम शौचालय के सामने 2 लड़के जहरीले प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बेंच रहे है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर अभिलाष जाट उम्र 29 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग तथा एक 17 वर्षीय युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने अभिलाष जाट से 10 एमएल की 70 नग एविल इंजेक्शन तथा 17 वर्षिय किशोर से ब्यूपिन कम्पनी के 2 एमएल के 70 नग इंजेक्शन मिले। दोनों से 70 नग एविल इंजैक्शन एवं 70 नग ब्यूपिन इंजैक्शन जब्त करते हुए पूछताछ जारी है।