नशा तस्करों पर पुलिस का प्रहार : 1223 आरोपियों से 26 किलो गांजा, 5 हजार 664 लीटर शराब, 2 कार सहित 4 बाइक जब्त
-9 आरोपियों से 1549 नशीले इंजैक्शन एवं नगद 11 हजार 200 रूपय, 3 दुपहिया वाहन जब्त
जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके चलते करीब एक माह में पुलिस ने 1223 आरोपियों से 26 किलो गांजा, 5 हजार 664 लीटर शराब, 2 कार सहित 4 बाइक जब्त की हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के परिपालन में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आदेशित किया गया है। जिसके बाद 8 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2022 तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुये अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 1223 आरोपियों को गिरफ्तार कर पकड़े गये आरोपियों से 26 किलो 620 ग्राम गांजा, 5 हजार 664 लीटर शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त 2 कार एवं 4 बाइक जब्त करते हुए लगभग 26 हजार लीटर लाहन एवं भट्टियों को नष्ट किया गया। इसी प्रकार नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 9 आरोपियों से 1549 नशीले इंजैक्शन एवं नगद 11 हजार 200 रूपये, 3 बाइक जप्त की गईं। साथ ही 2 कैफे में दबिश देकर कैफे संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। साथ ही शराब पीेकर वाहन चालने वाले 160 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये वाहनों को जब्त किए गए।