जबलपुरमध्य प्रदेश
नवविवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाला : दहेज में चाहिए लाखों की रकम

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग थाना अंतर्गत दहेज प्रताडऩा का एक मामला सामने आया है। जहां, नवविवाहिता को प्रताडि़त कर पति और ससुराल पक्ष ने उसे घर से बाहर का रास्ता दिखाते हुए दहेज में मोटी रकम की मांग कर रहे है। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर,जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घमापुर चौक निवासी 22 वर्षीय पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका विवाह हाल ही में हुआ था। लेकिन शादी के बाद से ही आरोपी पति और ससुराल पक्ष उसे लगातार प्रताडि़त कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।