नवनिर्वाचित महापौर के आतिथ्य में छात्रों को सौंपी गई जिम्मेदारी
स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल इन्वेस्टीचर सेरिमनी
जबलपुर,यशभारत। स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल की विजय नगर शाखा के नवनिर्मित खेल प्रांगण में आज इन्वेस्टीचर सेरिमनी का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस समारोह में शहर के नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथियों में यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला एवं सुभाष महाजन मौजूद रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के संचालक पर्व जायसवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट करके किया।
कार्यक्रम का आरंभ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ। समारोह में निर्वाचित स्कूल कैप्टन आश्रय मोदी एवं हेड गर्ल तनु जायसवाल को मुख्य अतिथि जगत बहादुर सिंह द्वारा शैश एवं बैच प्रदान किया गया। निर्वाचित छात्रों को प्रधानाचार्या श्रीमती मनमीत कोहली ने पद एवं जिम्मेदारी की शपथ दिलाई, जिनमें हाउस कैप्टन्स, डिसिप्लिन कैप्टन, आईटी कैप्टन एजुकेशन मिनिस्टर इत्यादि शामिल थे । महापौर श्री सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए छात्रों से कहा कि वे सभी छात्र देश के जिम्मेदार नागरिक बनने वाले हैं एवं इसी प्रकार की छोटी-छोटी जिम्मेदारियां लेते हुए एक दिन वे देश के निर्माणकर्ता बनेंगे । स्टेमफील्ड संस्था के संचालक पर्व जायसवाल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में इस प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न विद्यालय की स्थापना कर उन्होंने शहर के विकास में अपनी एक प्रत्यक्ष भागीदारी दी है। उन्होंने कहा कि स्टेमफिल्ड इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर शहर का ऐसा पहला स्कूल है, जहां इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है, जो न केवल संस्था के लिए बल्कि हमारे जबलपुर शहर के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने शहरवासियों के लिए भी अपनी संस्था के विभिन्न स्पोर्ट्स फैसिलिटी, स्विमिंग, शूटिंग रेंज उपलब्ध करवाएं है, जिसका लाभ न केवल छात्र बल्कि उनकी अभिभावक भी प्राप्त कर सकते हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित के यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संचालक श्री जायसवाल ने महापौर का धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर छात्रों को जो जानकारी प्रदान की वह निश्चित ही उनके जीवन में मील का पत्थर सिद्ध होगी। इस अवसर पर संस्था की संचालिका श्रीमती सुप्रिया जायसवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मनमीत कोहली ने छात्रों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।