जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
नर्मदा नदी में डूबे पति-पत्नी का दो दिन बाद भी नहीं लगा सुराग : 6 टीमें चला रहीं सर्चिंग अभियान

मंडला| वाल्मीकि घाट से नर्मदा नदी में डूबे पति-पत्नी का दो दिनों बाद भी पता नहीं चल सका। दोनों की तलाश में एसडीईआरएफ की टीम लगातार सर्चिग कर रही है। वाल्मीकि घाट से रपटा घाट तक नदी के करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र में मोटर वोट की सहायता से सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है। नदी के दोनों ओर तटों में भी झाड़ियों के आस-पास भी तलाश की गई।
बताया जा रहा है कि प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते के नेतृत्व में छः लोगों की टीम दो दिनों से पति-पत्नी की तलाश में जुटी हुई है। मोटर वोट की सहायता से नदी में उन्हें ढुंढा जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल सका है।
आज सोमवार से रपटा के आगे सहस्त्रधारा तक तलाशी अभियान चलाया जाएगा। इस क्षेत्र में मोटर वोट का चलना संभव नहीं है इसलिए होम गार्ड के जवानों की सहायता से नदी के किनारे पैदल सर्चिग की जाएगी।