नर्मदा नदी में डूबने से छात्रा कि मौत : मामा के घर रहकर कर रही थी पढ़ाई, सहेली के साथ गई थी नहाने

मंडला यशभारतll जिले के महाराजपुर में रविवार दोपहर नर्मदा नदी में डूबने से एक छात्रा कि मौत हो गई मृतका कि पहचान रिया कुशराम उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई है बेंहगा कि रहने वाली छात्रा वर्तमान में अपने मामा के घर कारीकोन में रहकर 12 वीं कि पढ़ाई कर रही थी पुलिस के अनुसार रिया अपनी सहेली श्रृष्टि (13) और स्वाति मर्सकोले के साथ रिश्ते दारों के साथ कुंभ घाट पर नहाने गए थे इस दौरान रिया और श्रृष्टि गहरे पानी में चलें गये मौके पर मौजूद लोगों ने श्रृष्टि को बचा लिया उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गयाl
लेकिन रिया गहरे पानी में लापता हो गई घटना कि सूचना महाराजपुर पुलिस को दी गई एस डी ई आर एफ कि टीम के 2 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया इसके बाद रिया का शव नर्मदा नदी से बरामद किया गया शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है महाराजपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैl