नया प्रभार : उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर थाना प्रभारी ने स्टार लगाकर दी बधाई
कोतमा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पदोन्नति सूची में जिला अनुपपुर के कोतमा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अवध पांडे को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत करने पर थाना कोतमा में सभी पुलिस कर्मियों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर अवध पांडे के कंधों पर सितारे लगाकर गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतमा एवम समस्त पुलिस कर्मियों ने अवध पांडे को शुभ कामनाएं व बधाई दिए। थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने सभी पुलिसकर्मियों से पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ भविष्य में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने यह बात कही कि इस पदोन्नति प्रक्रिया से निश्चित रूप से पुलिस का मनोबल बढ़ेगा और अधिक मनोयोग से सभी कार्य करेंगे। इस दौरान थाना कोतमा में पदस्थ सभी,सहायक उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक,आरक्षक व सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।