मंडलाl जिले में नैनपुर तहसील के नगर पालिका कार्यालय में आग लगने की घटना सामने आई है। सुबह करीब 4 बजे परिषद के पीएम आवास योजना कक्ष में अचानक से आग लग गई। नगरपालिका के दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नगरपालिका के सीएमएचओ लक्ष्मण सिंह सारस के अनुसार अचानक से लगी इस आग में आवास योजना से संबंधित नस्ती, हिग्राहियों से प्राप्ती आवेदन सहित और भी अत्यंेत महत्वपूर्ण दस्तावेज जल कर खाक हो गए। प्राथमिक जांच में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट आग का कारण माना जा रहा है।
नगर पालिका कार्यालय में लगी इस आग से कार्यालय के फर्नीचरों एवं अन्या टेबल डेस्कोंल को भी नुकसान पहुंचा है। दमकल विभाग की आग बुझाने हेतु इस त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोका जा सका। पुलिस को घटना की सूचना दी जा रही है। जिसकी जांच में मामले का खुलासा हो सकेगा।
Back to top button