
मंदसौर में नगर पालिका के सब इंजीनियर को 8 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है। कार्रवाई शुक्रवार को की गई। फरियादी गोपाल पसारी ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। उसने कहा था कि वह भूखंड अपनी पत्नी के नाम कराना चाहता है। इसी बात के लिए सब इंजीनियर ने 30 हजार रुपए मांगे थे। नहीं देने पर 6 महीने से मामला अटकाए था। 20 हजार रुपए पहले दे चुका था। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत कर दी।