नगर निगम द्वारा संचालित* *आवारा कुत्तों को पकड़ने महाभियान लगातार जारी*

जबलपुर। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार शहर के आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के अलग अलग विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की जाकर लोगों को राहत प्रदान की जा रही है।
आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन शहर के आम नागरिकों से शिकायतें प्राप्त होती हैं। जिस पर संज्ञान लेकर निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार गैंग को अलग-अलग क्षेत्रों में भेजकर प्रतिदिन आवारा कुत्तों को पकड़वाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जबलपुर में पिछले कुछ दिनों से आम नागरिकों की आवारा कुत्तों से परेशान होने की शिकायतें थी, जिसके अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों की शिकायत आम जनता ने नगर निगम में की उसके बाद नगर निगम प्रातः कालीन डॉग टीम पहुचकर रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं विभिन्न क्षेत्रों के आवारा कुत्तों को पडकने की कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों को भी संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत् आज रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सहित अन्य क्षेत्रों से 25 आवारा कुत्तों को पकड़ने तथा डाॅंग हाउस में बंद करने की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई पर सतत् निगरानी के लिए मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अर्जुन यादव की डयूटी अलग से लगाई गयी है, जो प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में कुत्ता पकड़ने की टीम को भेजकर कार्रवाई कराते हैं। इसकी रिपोर्ट भी प्रतिदिन उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय में दी जा रही है। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के इस कार्रवाई से अब लोगों में आवारा कुत्तों के प्रति भय का वातावरण खत्म होते जा रहा है। इस प्रकार की कार्रवाई अब निरंतर जारी रहेगी।