नगर निगम कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई: 10 स्वच्छता निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करना महंगा पड़ा, नोटिस जारी होने के बाद 120 से अधिक लोगों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही

जबलपुर। कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने की दिशा में निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने सख्त कदम उठाते हुए एक साथ 10 संभागों के मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया। जिसके परिणाम स्वरूप आज सभी 16 संभागों के अंतर्गत मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों ने आज तावड़तोड़ चालानी कार्रवाई करते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 120 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाकर जुमार्ने की राशि वसूल की।
इस संबंध में निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अपने-अपने संभाग अंतर्गत बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण करें और मास्क न लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई नियमित रूप से करें ताकि लोगों घरों से निकलते समय मास्क लगाकर निकलें।
निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने बताया कि पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को चालानी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखने की जिम्मेदारी दी गई थी परन्तु देखने में आ रहा था कि अभी कुछ दिनों से कार्रवाई में ढील दी जा रही है। ऐसी स्थिति में सख्ती करने की आवश्यकता पड़ी और आज 10 मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों क्रमश: संभाग क्रमांक 1,3,4,6,8,9,12,13,15 एवं 16 को कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किये गए हैं। निगमायुक्त ने बताया कि अब यह कार्रवाई नियमित रूप से शहर के सभी 79 वार्डो में प्रतिदिन कराई जायेगी।
निगमायुक्त श्री जी.आर. ने शहर के आम नागरिकों से भी आग्रह के साथ अपील की है कि नगर निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचने घरों से निकलते समय मास्क लगाकर निकलें और बाजार क्षेत्रों में एक दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से ध्यान रखें तथा समय-समय पर हाथों को भी अच्छे से धोते रहें। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय सावधानी बरतना है, इसलिए सभी लोगा सावधानी पूर्वक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्य करें।