जबलपुरमध्य प्रदेश

नगर निगम उपयंत्री और सहायक सुपरवाईजर निलंबित : निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई

WhatsApp Image 2022 06 02 at 12.12.14 PM

जबलपुर, यशभारत। शहर की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है। जिसकी बानकी आज उस वक्त देखने मिली जब निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कार्योंे में कोताही बरतने वाले उपयंत्री और एक सहायक सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया।

शहर की सफ ाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने तथा व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाकर कार्यालयीन कार्यों को भी सुदृढ़ करने की दिशा में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने सफ ाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पाया कि संभाग क्रमांक 13 दयानंद सरस्वती वार्ड की सफ ाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है, जिसपर उन्होंने तत्काल सहायक सुपरवाईजर बबलू महतो को निलंबित करते हुए स्वच्छता उप पर्यावेक्षक सियाराम कुशवाहा का भी तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

उपयंत्री आशीष पाटकर निलंबित
इसी प्रकार भवन शाखा में नागरिकों के नक्शा पास करने के कार्यों में विलंब करने और कार्यों में रूचि न लेने के आरोप में उपयंत्री आशीष पाटकर को निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा निलंबित किया गया है। कार्रवाई के संबंध में निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने बताया कि नागरिकों के कार्यों में यदि कोई अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरतता है, तो किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत किया है, कि सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें और समय-सीमा में कार्यों का निष्पादन करें।

औचक निरीक्षण किया
निगमायुक्त ने संभाग क्रमांक 11, 13 एवं 14 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों का औचक निरीक्षण कर वहॉं की साफ-सफ ाई व्यवस्था देखी तथा अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति भी देखी। सफ ाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि संभाग क्रमांक 11, 13 एवं 14 की सफ ाई व्यवस्था की निगरानी में अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिसपर उन्होंने प्रारंभिक स्तर पर सुपरवाईजरों के विरूद्ध कार्रवाई की है। इसके बाद भी यदि यहॉं की सफ ाई व्यवस्था में सुधार नहीं लाया जाता है तो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

बस स्टेंड के हटेंगे अतिक्रमण
निगमायुक्त द्वारा डुमना एयरपोर्ट रोड़ के दोनों किनारे की भी सफ ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने संभाग क्रमांक 14 के अंतर्गत बस स्टैण्ड क्षेत्र के अंतर्गत भी निरीक्षण किया और आवागमन में अवरोधक सभी अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमणों को हटाने के साथ-साथ यहॉं की सफ ाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बाद अब स्वच्छ भारत अभियान 2023 की शुरूआत हो चुकी है। इसके लिए निगमायुक्त द्वारा पूर्ववत सभी अधिकारियों कर्मचारियों को संभागवार एवं वार्डवार सफ ाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने संबंधी आदेश जारी किये गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी अधिकारी कर्मचारी पूर्ववत प्रतिदिन सुबह 4 बजे से सफ ाई व्यवस्था देखने भ्रमण पर निकलेगें और नाईट स्वीपिंग की व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित कराएॅंगे ताकि शहर में कहीं भी गंदगी दिखाई न दे सके। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी आकस्मिक रूप से किसी भी संभाग में जाकर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सफ ाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के कार्यों में लगे अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक करेगें और लापरवाही पाये जाने पर सभी संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, सुदीप पटैल, विजय वर्मा, संतोष पाण्डे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील गुजराती, अनिल जैन, प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पोला राव, वैभव तिवारी, कालूराम सोलंकी, वैभव तिवारी, आदि उपस्थित रहे।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button