कटनीमध्य प्रदेश

नकली सोना दिखाकर मुरैना के व्यक्ति से ठगी का मास्टरमाइंड आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में

कटनी, यश भारत। नकली सोना दिखाकर मुरैना के व्यक्ति से ठगी का मास्टरमाइंड आरोपी को कुठला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुठला पुलिस ने बताया कि राय सिंह राठौर पिता जगजीत सिंह राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी परसरामनगर थाना कोतवाली मुरैना का उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसने कुम्भ प्रयागराज मेला में प्रसाद की दुकान लगाया था वही पर बगल में नन्दकुंवर पारधी अपने रिश्तेदार शहनशाह उर्फ लल्लू पारधी के साथ सपरिवार रुद्राक्ष की दुकान लगाया था वही पर इसकी पहचान / मित्रता हो गई थी जिसने सस्ते में सोना देने का बोलकर अपने मोबाइल में सोने के टुकड़े दिखाया था मेला समाप्ति के बाद फरियादी अपने ग्रह ग्राम चला गया तथा आरोपियों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर 5 मार्च को सोना का सैम्पल लेने अपने एक अन्य साथी के साथ कटनी आया और कटनी पन्ना रोड में दो सोने के टुकड़े 25 हजार रुपए में लेकर अपने घर वापस मुरैना चला गया और चैक करने पर सही माल होने से आरोपी से और सोना लेने का कहा, जिसपर आरोपियों ने कटनी दिनांक 24 मार्च को कटनी बायपास पन्ना रोड़ के जंगल में बुलाया जहाँ आरोपियों ने सोना देने का कहकर फरियादी से 1,55,000 रुपये ले लिए और रुपये लेकर भाग गए जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में ठगी धोखाधड़ी का मामला सुसंगत धाराओं में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक कटनी  अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस ने लगातार आधुनिक तकनीकों के साथ साथ परम्परागत आसूचना संकलन करते हुए दिनांक 28 मार्च को सरगना आरोपी नन्द कुंवर पारधी पिता किरमताल पारधी उम्र 44 वर्ष निवासी महुआखेड़ा कोफना घाटी थाना शाहनगर जिला पन्ना को अमराडांड कीला फैक्टरी के पास से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटना करना कबूल किया आरोपी के कब्जे से ठगी हुई रकम में से 5 हजार  रुपये, घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं एक धारदार चाकू जप्त कर मौके से विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को पुलिस रिमाण्ड में लेकर जिले में अन्य घटित घटनाओं एवं फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई। उल्लेखनीय है कि आरोपी एवं उसके साथियों के मध्य ठगी की रकम बटवारा को लेकर आपस में विवाद व मारपीट भी हुई है ऐसा आरोपी द्वारा बताया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जिला जेल कटनी भेज दिया गया है।

 

इनकी हुई गिरफ्तारी पुलिस ने बताया कि नन्द कुंवर पारधी पिता किरमताल पारधी निवासी महुआखेड़ा कोफना घाटी थाना शाहनगर जिला पन्ना एवं फरार आरोपी हैं।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

 

विशेष भूमिकाः– निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक सौरभ सोनी, उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, के0के0 सिंह, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक नन्दकिशोर अहिरवार, भगवत चौधरी, रामेश्वर सिंह, सविता तिवारी, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, बालकृष्ण तिवारी, मनोज सिंह राजपूत, हर्षुल मिश्रा एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कटनी, यश भारत। नकली सोना दिखाकर मुरैना के व्यक्ति से ठगी का मास्टरमाइंड आरोपी को कुठला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुठला पुलिस ने बताया कि राय सिंह राठौर पिता जगजीत सिंह राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी परसरामनगर थाना कोतवाली मुरैना का उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसने कुम्भ प्रयागराज मेला में प्रसाद की दुकान लगाया था वही पर बगल में नन्दकुंवर पारधी अपने रिश्तेदार शहनशाह उर्फ लल्लू पारधी के साथ सपरिवार रुद्राक्ष की दुकान लगाया था वही पर इसकी पहचान / मित्रता हो गई थी जिसने सस्ते में सोना देने का बोलकर अपने मोबाइल में सोने के टुकड़े दिखाया था मेला समाप्ति के बाद फरियादी अपने ग्रह ग्राम चला गया तथा आरोपियों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर 5 मार्च को सोना का सैम्पल लेने अपने एक अन्य साथी के साथ कटनी आया और कटनी पन्ना रोड में दो सोने के टुकड़े 25 हजार रुपए में लेकर अपने घर वापस मुरैना चला गया और चैक करने पर सही माल होने से आरोपी से और सोना लेने का कहा, जिसपर आरोपियों ने कटनी दिनांक 24 मार्च को कटनी बायपास पन्ना रोड़ के जंगल में बुलाया जहाँ आरोपियों ने सोना देने का कहकर फरियादी से 1,55,000 रुपये ले लिए और रुपये लेकर भाग गए जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में ठगी धोखाधड़ी का मामला सुसंगत धाराओं में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस ने लगातार आधुनिक तकनीकों के साथ साथ परम्परागत आसूचना संकलन करते हुए दिनांक 28 मार्च को सरगना आरोपी नन्द कुंवर पारधी पिता किरमताल पारधी उम्र 44 वर्ष निवासी महुआखेड़ा कोफना घाटी थाना शाहनगर जिला पन्ना को अमराडांड कीला फैक्टरी के पास से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटना करना कबूल किया आरोपी के कब्जे से ठगी हुई रकम में से 5 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं एक धारदार चाकू जप्त कर मौके से विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को पुलिस रिमाण्ड में लेकर जिले में अन्य घटित घटनाओं एवं फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई। उल्लेखनीय है कि आरोपी एवं उसके साथियों के मध्य ठगी की रकम बटवारा को लेकर आपस में विवाद व मारपीट भी हुई है ऐसा आरोपी द्वारा बताया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जिला जेल कटनी भेज दिया गया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी पुलिस ने बताया कि नन्द कुंवर पारधी पिता किरमताल पारधी निवासी महुआखेड़ा कोफना घाटी थाना शाहनगर जिला पन्ना एवं फरार आरोपी हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

विशेष भूमिकाः– निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक सौरभ सोनी, उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, के0के0 सिंह, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक नन्दकिशोर अहिरवार, भगवत चौधरी, रामेश्वर सिंह, सविता तिवारी, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, बालकृष्ण तिवारी, मनोज सिंह राजपूत, हर्षुल मिश्रा एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।IMG 20250329 195034

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu