धीरे-धीरे निपटाया जा रहा है जमतरा का पुराना रेलवे ब्रिज, विरासत को बचाने कांग्रेस ने किया था आंदोलन ग्रामीणों का भी है विरोध

जबलपुर यश भारत। नर्मदा नदी पर जमतरा में बने ब्रिटिश कालीन रेलवे के ब्रिज को निपटाने की कवायतद जारी है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। कभी छोटी लाइन पर दौड़ने वाली रेल के लिए यह कितना महत्वपूर्ण था यह भी लोग भली भांति जानते हैं जिन्होंने छोटी लाइन में सफर किया है। इसके अलावा यह ब्रिज कई गांवों को जोड़ने का काम भी करता आया है। लेकिन जबसे छोटी लाइन बड़ी लाइन में परिवर्तित हो गई तभी से इस ब्रिज को रेलवे ने कबाड़ मानकर इसे निपटने की कोशिशें कर दी थी। वर्ष 2021 में इस विरासत को बचाने के लिए कांग्रेस के द्वारा एक आंदोलन भी किया गया था इसके अलावा इस पुल के कारण जिन ग्रामीणों को आने-जाने की सहूलियत मिलती थी उन्होंने भी इसका जमकर विरोध किया था जिसके बाद कुछ समय के लिए ने रेलवे ने इस ठंडे बस्ते में डाल दिया था लेकिन अब एक बार फिर इसे खत्म करने की साजिश शुरू हो गई है। जिसके तहत काम भी शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार रेलवे ने इस ब्रिज को कबाड़ मानकर एक कबाड़ी को भेज दिया है लेकिन यश भारत इसकी पुष्टि तो नहीं करता लेकिन वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही बताया जा रहा है। सूत्रों की मांने तो जिस कबाडी के जिम्मे एक पुल को खत्म करने का काम सौंपा गया है। उसने युद्ध स्तर पर इसका काम भी शुरू कर दिया है और पुल को गैस कटर के जरिए कांटा जा रहा है और ठिकाने लगाया जा रहा है कुछ गांव के लोग जरूर उसका विरोध कर रहे हैं लेकिन अब तक ना तो कोई कांग्रेस का बड़ा नेता या दूसरे जन प्रतिनिधि सामने नहीं आए हैं और ना ही रेलवे का कोई अधिकारी इस बारे में कुछ स्पष्ट कह रहा है कुल मिलाकर वायरल हुए वीडियो के बाद एक बार फिर जमतरा का यह ऐतिहासिक ब्रिज सुर्खियों में है।