धान छनाई की मशीन में महिला की गर्दन फंसी, मौत: 10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

सतना। के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विट्स कॉलेज के पास धान की गहाई-छनाई के दौरान मशीन में गर्दन फंसने से महिला की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही महिला के परिजन और अन्य लोगों ने वहां भीड़ लगा दी और 10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग पर अड़ गए। हालात के मद्दे नजर सीएसपी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, शहर के पतेरी क्षेत्र में विट्स इंजीनियरिंग कॉलेज के पास नागेंद्र बागरी के खेत मे चल रही धान की छनाई-गहाई के दौरान वहां काम कर रही महिला श्रमिक मुन्नी बाई अहिरवार (47) निवासी अमौधा नई बस्ती की मौत हो गई।
मशीन में फंसा दुपट्टा, खिंचती चली गई गर्दन
उसके गले का दुपट्टा मशीन में फंस गया, जिसके कारण उसकी गर्दन खिंचती चली गई और मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी महेंद्र सिंह और सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की, इस दौरान परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए विरोध जताया।
बेटे का आरोप- मां को जबरदस्ती काम पर बुलाया
महिला के बेटे लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े 9 बजे उसकी मां मुन्नी बाई को नागेंद्र बागरी घर से धान की गहाई-छनाई करने के लिए जबरदस्ती बुलाया गया था। मुन्नी बाई ने यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि, उसे ये काम नहीं आता है।
लेकिन, नागेंद्र उसे जबरदस्ती कर अपने साथ ले आया। काम के एवज में उसे 2 सौ रुपए मजदूरी मिलनी थी। यहां काम के दौरान मशीन में दुपट्टा फंसने से उसकी गर्दन मशीन की ओर खिंची और उसकी जान चली गई।