द्वारका में बाढ़ : एयर फोर्स ने किसानों को किया रेस्क्यू
मप्र में अगले तीन घंटे में 12जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
रूक्क में रेलवे ट्रैक डूबा, 2 ट्रेनें रद्द; मुंबई में 24 घंटे में 200 मिमी बारिश
नई दिल्ली, एजेंसी। गुजरात के सौराष्ट्र और साउथ गुजरात में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। द्वारका के पनेली गांव में बाढ़ में फंसे & किसानों को एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया। द्वारका में 12 घंटे में 281 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां आज भी तेज बारिश का अनुमान है। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई। आपात स्थिति से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की & टीमें तैनात की गई हैं। मुंबई में हाईटाइड (उ’च Óवार) के चलते समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठीं। यहां आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 9 राÓयों में मंगलवार (2& जनवरी) के लिए बहुत भारी बारिश और 10 राÓयों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर में हुई तेज बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया। लोगों को दुपहिया और चार पहिया वाहन चलाने में परेशानी हुई। पश्चिम बंगाल में मानसून जमकर सक्रिय है। शिमला में बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो गया। इसके चलते फंसी कार को निकाला गया। बिहार के बगहा में बाढ़ में 9 सैलानी फंस गए। हालांकि, समय रहते सभी को बचा लिया गया। महाराष्ट्र में भी काफी बारिश हो चुकी है। सातारा जिले में कराड स्थित खोडशी डैम में कृष्णा नदी ओवरफ्लो हो गई।
सिवनी में रेलवे ट्रैक डूबा, ट्रेनें रद्द
भेापाल, यशभारत। मध्यप्रदेश अगले दो दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से खूब भीगेगा। मंगलवार सुबह भोपाल-ग्वालियर में रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग ने जबलपुर, ग्वालियर समेत 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अब तक एवरेज 12.9 इंच पानी गिर चुका है। यह सीजन की &5त्न बारिश है।मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे तक ग्वालियर समेत 12 जिलों में भारी बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है। इनमें अशोकनगर, बैतूल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, हरदा, जबलपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, पांढुर्ना, रायसेन, सिवनी, श्योपुर शामिल हैं। 4 दिन से हो रही बारिश से प्रदेश तरबतर हो गया है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उÓजैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में ऐवरेज से 5त्न Óयादा पानी गिर चुका है, जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 17त्न कम बारिश हुई है। हालांकि, & दिन से इन संभाग के जिलों में भी तेज बारिश हो रही है। बारिश का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।उधर, सिवनी में बिठली गेट के पास रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी भर गया। सोमवार शाम 6 बजे छिंदवाड़ा से नैनपुर और नैनपुर से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेन एहतियातन रद्द करना पड़ीं।
ग्वालियर – चंबल में भी एक्टिविटी तेज होगी, इंदौर भी भीगेगा
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, ‘छत्तीसगढ़ के मध्य हिस्से में लो प्रेशर है। इस वजह से मानसून ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। पूर्व-उत्तर राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी भी आ रही है। इन्हीं वजहों से 48 घंटे के दौरान बारिश का दौर चलता रहेगा।अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल में बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। अरब सागर की तरफ से नमी आने से इंदौर संभाग भी भीगेगा। इसके बाद सिस्टम का असर कम होगा, लेकिन प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
डॉ. सिंह ने बताया, ’25 जुलाई से सिस्टम कमजोर होगा। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 28 जुलाई से फिर से तेज बारिश शुरू होगी। 29 और &0 जुलाई को उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।
कोलार, मोहनपुरा, बरगी में बढ़ा पानी
लगातार बारिश होने से प्रदेश के डैम-तालाबों में भी पानी बढ़ रहा है। बैतूल का सतपुड़ा और श्योपुर में भी डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। सीहोर के कोलार डैम में दो दिन में 9 फीट पानी बढ़ा है। राजगढ़ के मोहनपुरा डैम में 2 फीट, जबलपुर के बरगी डैम में 1 फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल के बड़ा तालाब में सवा फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है। शहडोल के बाणसागर, भोपाल के कलियासोत डैम, राजगढ़ के कुंडालिया डैम में भी पानी बढ़ा है।