
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत पुलिस ने दो शातिर तस्करों से चार किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी गांजा की सप्लाई देने जा रहे थे, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी गैंग बनाकर इस गोरखधंधे को अंजाम देते रहे है, जिनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि दरमियानी रात सूचना मिली थी कि दो तस्कर मदमनहल में गांजा की सप्लाई देने आ रहे है, जिसके बाद घेराबंदी कर किशोर बेन 49 वर्ष निवासी यादव कॉलोनी और विजय ठाकुर 45 वर्ष निवासी आगा चौक को दबोचा गया। जिनकी तलाशी लेने पर चार किलो गांजा, अनुमानित कीमत करीब 50 हजार बैग में रखे मिले। जिनसे पूछताछ की जा रही है।