दो पक्षों में खूनी संघर्ष : दंपत्ति पर डंडे से हमला, दोनों मेडिकल में भर्ती
पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया

जबलपुर, यशभारत। पनागर के केवलारी में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। दरअसल युवक बाइक धुल रहा था, तभी ऑटो चालक ने बाइक अलग करने की बात कही। जब युवक ने विरोध किया तो आरोपी ने युवक और उसकी पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया। तो वहीं दूसरे पक्ष ने भी ब्याज के रुपये वसूली के आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस को श्रीमती प्रेमलता पटैल 50 वर्ष निवासी केवलारी ने बताया कि बेटा सुनील पटैल बाइक को रोड में खड़ी करके धो रहा था । उसी समय मोहल्ले का आशीष चौबे आया और गाड़ी अलग करने के लिये कहने लगा, बेटे ने कहा कि धोने के बाद अलग कर लेगा। इसी बात पर आशीष गाली गलौज करने लगा, सुनील ने गालियंा देने से मना किया तो लाठी से हमलाकर बेटे और बहू पर हमला कर दिया। सुनील पटैल एवं बहू पूजा को शासकीय अस्पताल पनागर में भर्ती किया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया।
वहीं आशीष कुमार चौबे 32 वर्ष निवासी केवलारी ने पुलिस को बताया कि लोडिंग आटो चलाता है। पड़ोस का मन्नू उर्फ सुनील पटैल आया और कहने लगा कि मेरे ब्याज के 9 हजार रूपये देा , उसने कहा कि तुम्हारा पैसा दे चुका हूं, इसी बात पर सुनील गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो डंडे से हमलाकर कर घायल कर दिया।