दो घरों के टूटे ताले : 45 हजार के जेवरात और नगदी लेकर चोर हुए रफूचक्कर
जबलपुर, यशभारत। शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले थाना अधारताल और बेलबाग के है। जहां दो घरों के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवर में हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती पंचवती पटैल 30 वर्षं निवासी सरस्वती कालोनी सुहागी ने पुलिस को बताया कि परिवार सहित रीवा गयी थी। घर पर ताला लगा था, तभी पड़ोसी ने फ ोन पर बताया कि दरमियायनी रात घर का ताला टूट गया है। आलमारी का लॉकर टूटा था आलमारी मे रखे नगद 30 हजार रूपये सोने का लाकेट, बाली एवं चांदी की पायल गायब थीं।
पड़ोसी ही थैले में रखकर ले गया जेवरात
इसी प्रकार बेलबाग में श्रीमती अनीता साहू 28 वर्ष निवासी सरकारी कुआं ने पुलिस को बताया कि वह घर से बैंक सरकारी कुंआ गयी थी कुछ देर बाद वापस आयी तो देखा घर का ताला खुला था , अंदर जाकर देखी तो आलमारी में रखी पायल,1 चूड़ी, 6 जोड़ी बिछिया, एक बड़ी बिछिया कुल कीमती लगभग 15 हजार रूपये गायब थे। कमरे के अंदर बने बाथरूम में उसकी बेटी खुशबु साहू 8 वर्ष के चिल्लाने पर वह पहुंची तो देखी हर्ष ठाकुर अपने हाथ में छोटा थैला लेकर उसके घर से भाग गया। उसके जेवर हर्ष ठाकुर चोरी कर भाग गया है।