दोस्त ने पासवर्ड, आईडी चुराकर 17 लाख अकाउंट से उड़ाए : राज्य सायबर सेल कर रही मामले की जांच
जबलपुर, यशभारत। दोस्ती में दगाबाजी का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक ने दोस्त की कियोस्क बैंक की आईडी चुराकर लगभग 17 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफ र कर लिए। पीडि़त को ये रकम अपनी जमीन बेच कर चुकाने पड़े। पीडि़त ने एसपी कार्यालय में पहुंच कर शिकायत दी है। मामले की जांच राज्य सायबर सेल कर रही है।
जानकारी अनुसार मझौली निवासी हरिशंकर पटेल गांव में कियोस्क सेंटर चलाता है। यहां दोस्त आनंद मिश्रा का उठाना-बैठना था। इसी दौरान आनंद ने आईडी पासवर्ड चुरा लिया। आरोपी ने उसके कियोस्क खाते से 17 लाख रुपए की राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफ र कर ली। अब आरोपी पीडि़त को जान से मारने की धमकी दे रहा है। बताया जा रहा है कि पीडि़त के खाते में करीब 27 लाख रुपए थे। ये पैसे कियोस्क बैंक के ग्राहकों के थे। लगातार पैसे निकलने पर बैंक में शिकायत की गई। यहां आरोपी आनंद मिश्रा के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसने सिहोरा थाने में शिकायत की। मामला संज्ञान में आते ही राज्य सायबर सेल आरोपी को दबोचने प्रयासरत है।
इन्होंने कहा-
मामला पुराना है। जिसकी जांच राज्य सायबर सेल कर रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
गिरीश धुर्वे, सिहोरा थाना प्रभारी