देश
देह छोड़ने के बाद भी अपने नेत्रों से दुनियां देख सकेंगी श्रीमती सरोज जायसवाल, विधायक संदीप जायसवाल की माता जी के नेत्रदान संकल्प को पूरा कराया परिवार ने

कटनी। विधायक संदीप जायसवाल की माता जी की इच्छानुसार उनके निधन के उपरांत नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न की गई है। चित्रकूट हॉस्पिटल से आये डॉक्टरों की टीम ने गुरुनानक वार्ड स्थित निवास पर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने यशभारत को जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती सरोज जायसवाल के निधन के उपरांत उनके नेत्रदान के संकल्प को पूरा किया गया है। चित्रकूट हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ यादव द्वारा नेत्रदान कराया गया है। उन्होंने बताया कि नेत्र को चित्रकूट हॉस्पिटल के आई बैंक में सुरक्षित रखा जाएग। विदित हो कि आज शाम विधायक संदीप जायसवाल की वयोवद्ध मातुश्री श्रीमती सरोज जायसवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।