केरल के बाद मंगलवार को दिल्ली में भी मंकीपॉक्स का नया मामला सामने आया है। मरीज नाइजीरिया का है, लेकिन दिल्ली में ही रहता है। इसके बाद देश में मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या 8 पहुंच चुकी है। इनमें दिल्ली में तीन और केरल में पांच मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। वहीं, केंद्र ने बढ़ते मामलों के बीच एक टास्क फोर्स का गठन किया है।
UAE से केरल आया मरीज
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि केरल में मंगलवार को मिला 5वां मरीज 27 जुलाई को UAE से घर पहुंचा था। तबीयत खराब होने पर उसे मलप्पुरम जिले के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत अभी ठीक है। मरीज के माता-पिता सहित उसके संपर्क में रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मंत्री ने बताया कि बाकी के तीन मरीजों में से एक पूरी तरह ठीक हो चुका है। दूसरों की हालत में भी सुधार है।