कटनीमध्य प्रदेश

दूरसंचार विभाग की कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में अजय गौतम समूचे एमपी में अव्वल, मित्रों और स्नेहीजनों ने दी बधाई

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को समय समय पर नई तकनीक का प्रशिक्षण देने के साथ विभागीय स्तर पर परीक्षा भी आयोजित करती है। इसी सिलसिले में हाल ही में ऑल इंडिया बेस पर हुई कनिष्ठ अभियंता टेलीकॉम ( जूनियर इंजीनियर ) परीक्षा में कटनी के टेलीफोन विभाग में कार्यरत अजय कुमार गौतम ने समूचे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अच्छे अंकों के साथ जिले का नाम रोशन किया। गौरतलब है कि बीएसएनएल 4 जी और 5 जी की सेवाएं ग्राहकों को मुहैया करा रहा है। इस नेटवर्क के तकनीकी कार्य से प्रशिक्षित करने की दिशा में यह परीक्षा आयोजित होती है।

अजय गौतम की उपलब्धि पर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष सोनी, पत्रकार सुरेन्द्र राजपूत, राकेश तिवारी, नवनीत गुप्ता, आशीष रैकवार,अनंत गुप्ता, असलम खान, राजेश जैन, सजल साधेलिया, मनोज खरे, श्याम तिवारी, अजय उपाध्याय, अज्जू सोनी, नारायण पटेल, कृष्णा पटेल, शुभम राय, ओमप्रकाश प्यासी, संजय खरे, अरविंद जायसवाल, दीपिका खंपरिया आदि सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

images 20 22 18 ssc result 1479107731 Screenshot 20241129 183630 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu