दूधिया रोशनी से नहाई बिरमानी पेट्रोल पंप से कटंगा क्रासिंग तक सड़क*
7 महीने से बंद पड़ी मुख्य मार्ग की लाइटों को नगर निगम ने कराय चालू*
जबलपुर यश भारत| नगर निगम के प्रकाश विभाग द्वारा शहर में नागरिकों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए समुचित प्रकाश व्यवस्था कराई जाती है। लगभग 7 महीने से बंद पड़ी मुख्य मार्ग की लाईटों को भी आज प्रकाश विभाग की टीमों द्वारा चालू कराया गया। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार शहर की प्रकाश व्यवस्था दुरूस्थ कराई जा रही है। इसी व्यवस्था के तहत् आज सदर बिरमानी पेट्रोल पंप से कटंगा क्रासिंग तक पोल क्रमांक 1 से लेकर 19 एवं पोल क्रमांक 25 से 29 तक में सफेद लाईटें लगवाई गयी जिससे की अब उस मार्ग से लोग रात्रि के समय भी सफेद उजाले में सुरक्षित एवं सुगम तरीके से आवागमन कर सकेगें। इस संबंध में प्रकाश विभाग के कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से यहॉं की लाईटें सितम्बर 2021 से बंद पड़ी थी। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार बंद पड़ी लाईटों को चालू करा दिया गया है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि प्रकाश विभाग की टीम द्वारा लगातार रात्रिकालीन समय में शहर का भ्रमण किया जा रहा है और जिन-जिन क्षेत्रों में डार्क स्पॉट निरीक्षण के दौरान दिखाई देते हैं तो उन क्षेत्रों में भी नियमित रूप से सफेद एल.ई.डी. लाईट लगवाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए शहर की प्रकाश व्यवस्था में व्यापक सुधार कराया जा रहा है इसके लिए उनके द्वारा विशेष टीमों का गठन कर नियमित रूप से कार्यों की निगरानी कराकर डार्क स्पॉट चिन्हित कर उन स्थलों को रोशनी से जगमग किया जा रहा है।