ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
दुबई से मध्य प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड : तेल कारोबारी से 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, राजस्थान से एक आरोपी गिरफ्तार

सागर| शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का लालच देकर दुबई से मध्य प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। तेल कारोबारी वैभव गुप्ता से 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सागर पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ा है। पुलिस पूरे नेटवर्क को गिरफ्तार करने में जुटी हैं l
कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। उसने बताया कि इसके सरगना दुबई में हैं। इसके बाद पुलिस ऑनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड आवेश अगाड़ी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। उसके पासपोर्ट और वीजा की जानकारी निकाली जा रही है। लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा रहा है।