जबलपुरमध्य प्रदेश
दुकानदार भाईयों पर बाप-बेटे ने बरसाईं लाठियां : सिर में वार कर किया लहूलुहान, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के तेवर में दुकान संचालक भाईयों पर बाप और बेटे ने लाठियां बरसाकर बुरी तरह घायल कर दिया। आनन-फानन में दोनेां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकातय पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि चंदू प्रसाद साहू 35 वर्ष निवासी तेवर ने पुलिस को बताया कि वह किराना दुकान चलाता है । जब वह अपनी किराना दुकान पर था तभी गांव का रामआश्रय कोल उसकी दुकान के सामने गाली गलोज कर रहा था । उसने दुकान के सामने गालियां देने से मना तो रामआश्रय कोल ने लाठी से हमलाकर सिर घायल कर दिया। वह चिल्लाया तो उसका बड़ा भाई संजय साहू बीच बचाव करने लगा तभी रामआश्रय का बेटा संजू कोल आया और लाठी से हमलाकर भाई को घायल कर दिया।