*दीपावली स्वच्छता संकल्प जागरूकता अभियान प्रारंभ* *आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को स्वच्छता संबंधी दी गई जानकारी*
जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा दीपावली के दौरान नागरिकों को निकाय में स्वच्छता बनाए रखने हेतु ‘‘दीपावली संकल्प जागरूकता अभियान’’ संचालित किया गया है। आज निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ स्कूल, काॅलेजों के बच्चों को भी स्वच्छता के संबंध में निगम स्वच्छता टीम के सदस्यों द्वारा जानकारियाॅं दी गयी तथा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संबंध में सहायक आयुक्त श्रीमती मीना पटैल ने बताय कि अभियान का मुख्य उद्देश जन मानस को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील करना है । यह आभियान 25 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलाया जाएगा और प्रतिदिन जागरूजता हेतु अलग-अलग गतिवधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज की गतिविधि की थीम में जनप्रतिनिधियों व स्वच्छता ग्राहियों द्वारा सम्पूर्ण वार्ड में भ्रमण कर रहवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
थीम वार्डो की सफाई के अंतर्गत आज नगर निगम जबलपुर से सहायक आयुक्त श्रीमती मीना पटेल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुश्री शैलजा शुल्लेरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती बीना वर्गीस की उपस्तिथि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहवासियों, अशासकीय संस्थाओं एवं शासकीय विद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अपने क्षेत्रों में सफाई कर जनमानस को शहर की स्वच्छ्ता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया।