जबलपुरमध्य प्रदेश
दिवंगत श्रीमती रविकांता सबलोक का अस्थि संचय व पगड़ी रस्म गुरुवार 09 जनवरी को

जबलपुर/ रिटायर्ड जेलर स्व पुरुषोत्तम सबलोक की धर्मपत्नी श्रीमती रविकांता सबलोक का गत दिनों निधन हो गया था। मंगलवार की दोपहर को रानीताल मुक्ति पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र गौरव सबलोक ने दी। इस दौरान उनके पुत्र दिलीप, राहुल, भतीजे डॉ संदीप, दीपेश सबलोक, दीपक सबलोक, दामाद पंकज वाधवा, डॉ रवि वाधवा, विनोद वाधवा, गुलशन सरदाना, प्रमोद पिंटू वाधवा समेत बड़ी संख्या में पारिवारिक, सामाजिक तथा टाटा ग्रुप के लोगों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
दिवंगत श्रीमती रविकांता सबलोक का अस्थि संचय कल गुरुवार को प्रात: 08 बजे रानीताल मुक्तिधाम पर किया जाएगा। उनकी पगड़ी रस्म तथा श्रद्धांजलि सभा दोपहर 03 से 04 बजे तक सनातन धर्म मंदिर गोरखपुर में रखी गई है।